WELCOME

Wednesday, December 2, 2009

एक गीत














 

साहेबान,
एक नई कोशिश के साथ, आपकी खिदमत में हाज़िर हुआ हूं.
पहली बार एक गीत लिखने का हौसला किया  है, 
कहां तक कामयाब रहा, फैसला आपके हाथ में है.....

गीत हाज़िर है...


जो ग़ज़लें मंसूब हैं तुमसे उनको फिर दोहराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

माज़ी के वरकों में यादें सपनों जैसी लगती हैं
नज्में अपनी तुम बिन भीगी पलकों जैसी लगती हैं
डूबे हुए हैं गम में तराने घायल हर दोगाना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आंख का पानी है
चेहरों का इक शहर है लेकिन तुम बिन सब वीराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

प्यार का आंगन छूट रहा है कैसी किस्मत पाई है
अपना मिल पाना मुश्किल है, तल्ख है, पर सच्चाई है
मैं तो 'शाहिद' मान गया हूं, दिल को भी समझाना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

शाहिद मिर्जा 'शाहिद'

19 comments:

Unknown said...

Assalamu Alaykum
kaise ho janab

jiske liye bhi likhe ho bohot hi umdah geet hai agar ye wo padhle to shayad laut aajaye ..........

A.U.SIDDIQUI said...

आपका गीत अच्छा लगा और आपके गीत को पढ़कर ये शेर कहे बिना रह नहीं सका ।

कहीं ऎसा न हो दामन जला लो
हमारे आंसुऔं पर ख़ाक डालो

बहुत मायूस बैठा हूं मैं तुमसे
कभी आकर मुझे हैरत में डालो ॥

शारदा अरोरा said...

मैं तो 'शाहिद' मान गया हूं, दिल को भी समझाना है ,
बहुत अच्छे ,
' नज्में अपनी तुम बिन मुझको नगमों जैसी लगती हैं '
बस इस लाइन में कुछ ऐसा लिखा होना चाहिए कि तेरे बिना मुझे अपनी नज्में उदास बोलों जैसी लगतीं हैं | बस अब आप होम वर्क करिए , एक सही शब्द खोजिये | मुआफ करियेगा , मुफ्त सलाह के लिए | और धन्यवाद टिप्पणी करके मेरे ब्लॉग पर हौसला अफजाई के लिए |

फ़िरदौस ख़ान said...

जो ग़ज़लें मंसूब हैं तुमसे उनको फिर दोहराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

माज़ी के वरकों में यादें सपनों जैसी लगती हैं
नज्में अपनी तुम बिन मुझको नगमों जैसी लगती हैं
डूबे हुए हैं गम में तराने घायल हर दोगाना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

Behad Umda...ek-ek lafz dil ko Chhoo lene wala...

shikha varshney said...

हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आंख का पानी है
चेहरों का इक शहर है लेकिन तुम बिन सब वीराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है
bahut khubsurat abhivyakti hai..shubhkaamnayen

padmja sharma said...

शाहिद जी
प्रेम सदा ही सुंदर होता है .यादों से प्रेम का अटूट रिश्ता है .अच्छा लगा .

Randhir Singh Suman said...

nice
निर्झर सरिता ओ सागर,
का महामिलन अति उत्तम।
मानव मानवता चाहे,
अति कोमल स्पर्श लघुत्तम ॥

समरसता अविरल धारा,
चेतनता स्वयं विलसती।
अति पाप, ताप, हर लेती ,
जीवन्त राग में ढलती ॥

मैं-मेरा औ तू-तेरा,
होवे हम और हमारा ।
आनंद स्वस्तिमय सुंदर,
समरस लघु जीवन सारा ॥

aapk lia

daanish said...

प्यार का आंगन छूट रहा है कैसी किस्मत पाई है
अपना मिल पाना मुश्किल है, तल्ख है, पर सच्चाई है
मैं तो 'शाहिद' मान गया हूं, दिल को भी समझाना है

huzoor !!
aapki ye koshish bilkul kaamyaab rahee...khayalaat ke izhaar ke hisaab se to kaheeN koi chook nahi hai....bs yooN hi likhte rahiye !!
aur haaN....Sahrda Arora ji ki baat pr zaroor gaur kijiye . . .

शबनम खान said...

खूबसूरत...उसे लौटना ही होगा...
कोशिश कामयाब रही।

इस्मत ज़ैदी said...

shahid sahab ,geet ki khoobsoorti ko qayam rakhna bahut mushkil hai aur aap ismen kamyaab hain,bahut umda,mubarak ho.

Abhishek said...

one word GREAT

Rohit Singh said...

masha alaha...aap kafi badia likhte hai....

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

मोहतरमा शारदा साहिबा,
मोहतरम मुफलिस साहब,
आपके इस अपनेपन का कर्जमंद हूं
मेरे लिये बेशकीमती मश्वरा है..
वाकई, कुछ तब्दीली कर लेनी चाहिये..
लीजिये, कोशिश कर रहा हूं
दरअसल
ब्लाग एक खुला मंच है..
जहां होने वाली ऐसी गुफ्तगू बहुत कुछ सिखाती है..
उम्मीद है कि आइंदा 'अपनेपन' को
' मुकम्मल तौर पर' पेश करने की इनायत फरमायेंगे
ये आपका हक है, बस ये गुजारिश है---

मिल-जुल के हम जलाते रहें इल्म के चराग
अपना तमाम उम्र यूं ही सिलसिला चले

मैं तहे-दिल से सभी का शुक्रगुजार हूं...

शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

देवेन्द्र पाण्डेय said...

हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आंख का पानी है
चेहरों का इक शहर है लेकिन तुम बिन सब वीराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है
--यह पहला गीत है तो यकीकन आप गज़ब ढाने वाले हैं
बड़ा ही प्यारा और खूबसूरत गीत है.. बधाई।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आंख का पानी है

bahut khoob....geet bahut achchha laga....badhai

दिगम्बर नासवा said...

प्यार का आंगन छूट रहा है कैसी किस्मत पाई है
अपना मिल पाना मुश्किल है, तल्ख है, पर सच्चाई है ....

लाजवाब प्रस्तुति है ......... दिल को छू लेने वेल शब्दों से संजोया है आपने ....... बहुत ही मधुर गीत .......

रचना दीक्षित said...

अपना ये जीवन,मैंने तुमको है उपहार दिया
क्यों जीवन ये उपहार दिया
ऐसा लगता है मुझको,ज्यूँ सांसों का कारोबार किया
अपने घर की इस देहली से,आंसू का व्यापर किया
मेरे इस छोटे से दिल ने,स्पंदन कितनी ही बार किया
मेरे अधरों की लाली ने,ये कैसा आकर लिया
क्यों जीवन ये उपहार दिया,क्यों जीवन ये उपहार दिया

sandeep sharma said...

भाई बहुत खूबसूरत गीत है, आप कह रहे हो पहली बार लिख रहा हूँ...

Sulabh Jaiswal said...

हंसते हुए चेहरों के पीछे दर्द की एक कहानी है
ऐसा लगता है शबनम भी गुल की आंख का पानी है
चेहरों का इक शहर है लेकिन तुम बिन सब वीराना है
रूठे हुए गीतों की खातिर तुमको लौट के आना है

मैं तो 'शाहिद' मान गया हूं, दिल को भी समझाना है

Bahut khub shaahid ji,

aur gazal bahar par aapki snehi sandesh ke liye dhanyawaad!